छत्तीसगढ़ : हाईवे एवं अन्य मार्गों पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ : हाईवे एवं अन्य मार्गों पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क में खड़े वाहन से होने वाले दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए। 



यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा एनएच हाईवे एवं अन्य मार्गो के किनारे अवैध पार्किंग करने वाले भारी वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर  चालानी कार्यवाही किया गया। 



इस दौरान शहर के विभिन्न मार्ग -एनएच 30, गीदम रोड, आड़ावाल रोड, बोधघाट, इत्यादि क्षेत्र पर अनधिकृत रूप से खड़े 35 ट्रको एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही किया गया।



उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी आभिजीत भदौरिया के अतिरिक्त एएसआई राजकुमार आडिल,एएसआई प्रवीण जोशी,एएसआई परिमल दास एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौज़ूद रहे यह कार्यवाही भविष्य में जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments