छत्तीसगढ़ : सुकमा डुब्बामार्का CRPF कैम्प से सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान वीरम गांव के जंगलों में पहाड़ पर F /208 कोबरा के जवानों ने एक गुफ के अंदर भारीमात्र में हथियार व नक्सली सामाग्री बरामद किया गया।

 

छत्तीसगढ़ : सुकमा डुब्बामार्का CRPF कैम्प से सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान वीरम गांव के जंगलों में पहाड़ पर F /208 कोबरा के जवानों ने एक गुफ के अंदर भारीमात्र में हथियारनक्सली सामाग्री बरामद किया गया।



सीआरपीएफ F/208  कोबरा, E/212 एवं D/241बटालियन के जवानों को मिली बड़ी सफलता।




छत्तीसगढ़ ( सुकमा- डुब्बामार्का ) ओम प्रकाश सिंह । सुकमा आज दिनांक 07/04/2024 को प्राप्त आसूचना के आधार डुब्बामार्का, सीआरपीएफ कैंप से F/208 कोबरा, E/212 एवं D/241 सीआरपीएफ की कंपनियां डुब्बामार्का एवं वीरम गांव के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। 



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग अभियान के दौरान सर्च करते समय वीरम गांव के पास जंगलों में एक पहाड़ी पर F/208 कोबरा के जवानों ने एक गुफा देखी। 



जवानों द्वारा गुफा की तलाशी करने उस गुफा से भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ।इस सामान में निम्न सामग्री बरामद हुई।



Post a Comment

0 Comments