छत्तीसगढ़ : वाहन चोरी के मामले में 2 चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

छत्तीसगढ़ : वाहन चोरी के मामले में 2 चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

सांईनाथ कमर्शियल खपरा भट्ठी कपडा गोदाम से दो चोरो ने दिया था घटना को अंजाम

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियो पर कार्यवाही 

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का

24 घंटे के भीतर 2 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त मे

जप्त-एक सुजुकी एक्सेस वाहन कीमती 1,20,000/-रूपये

नाम आरोपी-1.बुधराम उर्फ सत्तू बघे पिता गंगाधर उम्र 26 साल निवासी आफिस के पीछे रविन्द्रनाथ  टैगोर वार्ड जगदलपुर

2.डिगेश्वर उर्फ सोनू देवदास पिता हेमलाल देवदास उम्र 18 साल नि0 अब्दुल कलाम वार्ड जगदलपुर।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सांईनाथ कमर्शियल खपरा भट्ठी कपडा गोदाम से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी सौरभ जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.2024 के रात्रि 11ः00 बजे सांईनाथ कमर्शियल खपरा भट्ठी कपडा गोदाम की रखवाली करने वाला इनका स्टाफ जितेन्द्र सिंह सफेद रंग सुजुकी एक्सेस वाहन क्रमांक-सीजी0 17 के0एम0 1051 को रोज की तरह गोदाम के बाहर हैण्डल लाॅक कर, खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा तो वाहन वहाॅ पर नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर सुजुकी एक्सेस वाहन क्रमांक-सीजी0 17 के0एम0 1051 कीमती-1,20,000 रूपये को चोरी कर, ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।




     प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलिप कोसलें के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। अनुसंधान के दौरान टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, प्रार्थी, गवाहो से पुछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर दो संदेही बुधराम भतरा व डिगेश्वर उर्फ सोनू देवदास का पता तलाश किया गया। जिन्हे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताये कि दोनो शराब पीने के आदि है, पैसा नहीं होने के कारण  दिनांक 15.05.2024 के रात्रि में दोनो चोरी करने के लिये निकले थे, तभी खपरा भट्ठी सांईनाथ कमर्शियल गोदाम के सामने एक सफेद रंग के सुजुकी वाहन खड़ा मिला। जिसका हैण्डल लाॅक तोड़कर दोनो चोरी कर ले गये, जिसे सोनू के घर में छुपाकर रखना दोनो ने स्वीकार किया। जिसे दोनो के संयुक्त कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियो के द्वारा अपराध कबुल करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरीक्षक -सुरेश जांगड़े
उपनिरी.-प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर नाग
प्र.आर. -अनिल कन्नौजे,उमेश चंदेल
आरक्षक -युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम।

Post a Comment

0 Comments