छत्तीसगढ़ : सुकमा - जगदलपुर रोड मे पाकेला के पुलिया के पास एक्सीडेंट 2 युवक घायल।
छत्तीसगढ़ ( सुकमा पाकेला ) ओम प्रकाश सिंह । सुकमा जगदलपुर मार्ग में पाकेला के पास बाईक व कार के साथ जबरदस्त एक्सीडेंट दो युवक घायल, एक गंभीर है।
दोनो चिकपाल के है युवक, सुरेश कुरहामी व मड़कम देवानंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद कुकानार की ओर आ रहे पूर्व विधायक मनीष कुंजाम पहुंचे।
30 - 40 मिनट के बाद छिन्दगढ से पुलिस गाड़ी के मदद से भेजा गया। एम्बुलेंस अन्ततः नही पहुंच पाया, तीन चार बार फोन लगाने के बावजूद भी,
0 Comments