छत्तीसगढ़ : पुलिस माओवादी मुठभेड पर जवानों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया- विवेकानंद सिन्हा।

छत्तीसगढ़ : पुलिस माओवादी मुठभेड पर जवानों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया- विवेकानंद सिन्हा





छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 16.04.2024 को थाना छोटेबेठिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कलपर और हापाटोला के बीच हुए पुलिस नक्सली मुठभेड जिसमें 29 हार्ड कोर वर्दीधारी माओवादियों का शव व एके 47 इंसास, एसएलआर कारबाईन, 303 रायफल व अन्य हथियार प्राप्त करने में सफलता मिली थी जो अब तक छत्तीसगढ का सबसे बडा सफल पुलिस माओवादी मुठभेड रहा है।



आज दिनांक 04.05.2024 को थाना पखांजूर आकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन / एस.आई.बी. विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी. आर. एन. दास (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन बी. एस. ध्रुव (भा.पु.से.), उपपुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज के. एल. ध्रुव (भा.पु.से.) ने दिनांक 16.04.2024 मे हुए पुलिस माओवादी मुठभेड पर जवानों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। 



मुठभेड के दौरान जवानों को हो रहे परेशानियों का समाधान हेतु रूप रेखा तैयार किया गया साथ ही ऑपरेशन में हो रही खामियों व चुनौतियों का आंकलन कर समीक्षा की गई भविष्य में होने वाले नक्सल विरोधी अभियानों में पूर्ण सफलता के लिए योजना तैयार करने से लेकर उनके क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा निर्देश दिया गया एवं नक्सल अभियान में अच्छा कार्य करने वाले जवानों को कम पूर्व पदोन्नति, उचित ईनाम प्रदाय करने आश्वस्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments