महाराष्ट्र : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) प्रवक्ता श्रीनिवास पश्चिम सब जोनल ब्यूरो, गड़चिरोली, दंडकारण्य के द्वारा जारी किया गया- प्रेस विज्ञप्ति।

महाराष्ट्र : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) प्रवक्ता श्रीनिवास पश्चिम सब जोनल ब्यूरो, गड़चिरोली, दंडकारण्य के द्वारा जारी किया गया- प्रेस विज्ञप्ति।

काकूर- टेकामेट्टा जंगल में हुई झूठी मुठभेड में पुलिस बर्बरता से किये हत्याओं का निंदा करें।

मुठभेड में शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजली अर्पित करें।

महाराष्ट्र ( गढ़चिरौली ) ओम प्रकाश सिंह । अप्रैल 30 के दिन काकूर- टेकामेट्टा जंगल में हजारों की तादाद में पहुँचे पुलिस सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार फायरिंग करते रहे। बाद में दिन-रात जंगल में छान-बीन कर अलग- अलग जगह पर पढे हुए लाशों को जमा कर मई 1 के दिन छत्तीसगढ राज्य, नारायणपुर जिला पुलिस मुख्यालय रवाना किया। 



इस मुठभेड में पहले 7 जन और बाद मे 10 माओवादी मरने की समाचार पुलिस ने जान बूझकर प्रचार किया। लेकिन पुलिस की बयान सच्चाईयों को छुपा रही है। पुलिस के मनगढ़ंत कहानियों को खंडन करते हुए हमारी पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी
(माओवादी) पश्चिम सब जोनल ब्यूरो मृत ग्रामीण एवं शहीद क्राँतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही है।

वास्तव में उस दिन यह हुआ था की अप्रैल 30 को काकूर- टेकामेट्टा जंगल में पहुँचे पुलिस मनमानी से जनता पर फायरिंग किये। उस दिन सुबह काकूर एवं मंगवेडा निवासी अपने पारमपरिक पूजा-पाठ करने के लिए एकट्टा हुए थे। अचानक वहाँ पर पहुँचे पुलिस ताबड़तोड़ जनता पर फायरिंग शुरू किये। जनता अपने जान बचाने के लिए चारों तरफ भागना शुरू किया। 

लेकिन चारों तरफ से घेर कर रखे पुलिस उन जनता को दौड़ाते हुए उन पर अंधा-दुध फायरिंग किये। उस फायरिंग में 4 ग्रामीण शहीद हुये। कामरेड्स पांडू कोवासी, रामलू नरोटी, मैनू कोरचा और लाल्सू कोवासी को पुलिस ने निर्ममता से हत्या किये। इन हत्याओं का खंडन करते हुए हमारी पश्चिम सब जोनल ब्यूरो तमाम जनवादी प्रेमी, मानवधिकार कार्यकर्ता, एवं आदिवासी हितैषी एवं आदिवासी जन संगठनों से यह अनुरोध कर रही है कि, जनता में दहशत फैलाने के लिए किये जा रहे बर्बर हमलों का निंदा करते हुए सच्चाईयों को उजागर करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करने के लिए अवाज बुलंद करें।
दूसरी तरफ उस विशाल जंगल मे अलग - अलग जगहों पर हुए मुठभेडों में हमारे पार्टी के 6 जन साथि शहीद हुए हैं। उन में कॉ, जोगन्ना, रीजनल कमेटी मेंबर (चीमला नरसय्या वेडकापल्ली गांव, पेदापल्ली जिला, तेलंगाना) 2. कॉ, विनय, पीपीसी मेंबर (बेल्लमपल्ली, आदिलाबाद, तेलंगाना), 3. कॉ. मलेश उंडामी सी.वाय.पी.सी. मेंबर (बीजापुर जिला, मल्लेपाड गांव) 4. कॉ, सरिता जेट्टी, पीएम (नारायणपुर जिला, बेटिया थाना, कोडुर गांव) 5. कॉ, सिंधू गावडे, एसीएम (MMC जोन, गडचिरोली जिला एटापल्ली तहसील, मुसरमगूडा गांव) और 6. कॉ, सिल्का कुंजाम, पीएम ( बीजापुर जिला, कोमटपल्ली गांव). इन तमाम क्राँतिकारियों के बलिदानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिवार एवं मित्रगण से हमारी पार्टी यह अनुरोध कर रही है कि इस दुखद घडी मे ढाढस बांध कर शहीदों का आदर्शों को सराहना करते हुए पुलिस बर्बरता की निंदा करें।

Post a Comment

0 Comments