छत्तीसगढ़ : 1-1 लाख के ईनामी जनतानार सरकार अध्यक्ष सहित 7 माओवादी गिरफ्तार


 

छत्तीसगढ़ : 1-1 लाख के ईनामी जनतानार सरकार अध्यक्ष सहित 7 माओवादी गिरफ्तार

थाना भैरमगढ की अलग-अलग कार्यवाही में 7 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर फायरिंग,  IED लगाने/ब्लास्ट करने, निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, लेवी वसुली जैसे घटनाओ में थे शामिल

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-भैरमगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना भैरमगढ के द्वारा की गई अलग- अलग कार्यवाही में 7 माओवादियों को पकड़ा गया। थाना भैरमगढ से डीआरजी, थाना भैरमगढ का बल माओवादियों के द्वारा तेदुपत्ता वसुली, लेवी वसुली की ग्रामीणों के साथ अलग अलग स्थानों पर मीटिंग लेने की सूचना पर केशकुतुल, तुरेनार की ओर निकली थी। संयुक्त पार्टी के द्वारा केशामुण्डीपारा केशकुतुल, सुराखाड़ा केशकुतुल एवं तुरेनार से कुल 7 माओवादियों को भागते हुऐ घेराबंदी कर पकड़ा।



पकड़े गये माओवादियों से मेमोरण्डम  के आधार पर अवैध विस्फोटक सामग्री, टंगिया, माओवादी प्रचार प्रसार की सामग्री, पाम्पलेट बैनर आदि बरामद किया गया। 
पकड़े गये माओवादी थाना भैरमगढ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18/04/2022 को जल जीवन मिशन के तहत् पाईप लाईन बिछाने के कार्य में लगी जेसीबी वाहन में आगजनी  की घटना, दिनांक 17/02/2023 को भैरमगढ़ ओडसा पदमपारा डेम के पास वाहन में आगजनी की घटना, दिनांक 19/04/2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर चिहका के पास IED विस्फोट करने की घटना, दिनांक 21/04/2024 को केशकुतुल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना, दिनाक 25/04/2024 को केशामुण्डीपारा केशकुतुल के पास पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल थे।



पकड़े गये माओवादी :-


1. रामधर वेको पिता सुखराम बेको ऊफ नेडूम ऊर्फ नडगू उम्र 24 वर्ष निवासी केशामुण्डी थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी केशकुतुल, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय

2. सोमलू उरसा पिता आयतु उरसा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुरेनार भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी फुलादी, ईनाम – 01.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय

3. सुखराम कोवासी पिता बोटी ऊर्फ बीटी कवासी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- डीएकेएमएस सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2008 से सक्रिय

4. साई वेको  पिता सोमडू वेको उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य आपीसी केशकुतुल, वर्ष 2008 से सक्रिय

5. लाल सिंह कवासी पिता बोमड़ा कवासी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2015 से सक्रिय

6. रानू लेकाम पिता लच्छु लेकाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा कोतरापाल थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी कोतरापाल, वर्ष 2015 से सक्रिय

7. सन्ना उरसा पिता सोमा उरसा उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया  निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2010 से सक्रिय

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में  वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments