छत्तीसगढ़ : अपहृता को 2 दिवस के भीतर अभनपुर जिला रायपुर से किया गया सकुशल बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया।

छत्तीसगढ़ : अपहृता को 2 दिवस के भीतर अभनपुर जिला रायपुर से किया गया सकुशल बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया।

थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस की कार्यवाही।

अपहृता घर परिवार से नाराज होकर बिना बताये चली गई थी

अपहृत बालक/बालिकाओं के पतासाजी हेतु अभियान लगातार जारी है।

छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 30.05.2024 को प्रार्थियां थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिंग पुत्री घर से बिना बताये सुबह करीब 09ः00 बजे कही चली गई है। कि रिपोर्ट पर गुम क्रमांक 53/24 एवं अप0क्र0 326/24 धारा 363 भादवि0 कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया।



    पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना कोतवाली से टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही का फुटेज को चेक किया गया, फुटेज में मिले क्लु आधार पर दुर्ग रायुपर की ओर टीम रवाना किया गया। मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 01.06.2024 को अभनपुर जिला रायपुर में अपहृता को बरामद कर पूछताछ करने पर अपने घर परिवार में घरेलू बात पर से नाराज होकर बिना बताये घर से चली जाना बतायी। अपहृता को सकुशल बरामद कर दस्तयाब कर परिजनोें को सुपूर्द किया गया। आगे भी अपहृत बालक/बालिकाओं बरामदगी हेतु अभियान लगातार रहेगी।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 इसराफील खान, प्र0आर0 चालक मिलन साहू, आरक्षक कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही

Post a Comment

0 Comments