छत्तीसगढ़ : (लोकसभा चुनाव मतगणना 2024 जगदलपुर) ट्रैफिक एडवायजरी...👨‍✈️

छत्तीसगढ़ : (लोकसभा चुनाव मतगणना 2024 जगदलपुर) ट्रैफिक एडवायजरी...👨‍✈️

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को नियत होने से बस्तर लोकसभा से संबंधित मतो की गणना आदर्श महाविद्यालय, धरमपुरा (स्ट्रॉग रूम) में रखा गया
है। 



उक्त मतगणना स्थल कालीपुर जाने के मार्ग पर होने से मतगणना स्थल तथा कालीपुर व धरमपुरा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर आम नागरिक एवं मतगणना में लगे अधि. / कर्मचारी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर यातायात पुलिस, जगदलपुर द्वारा दिनांक 04.06.2024 के प्रातः 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जाती है।

1-- महिला पॉलिटेक्निक चौक से हार्टिकल्चर कॉलेज चौक तक तथा आत्मानंद स्कूल तक आम लोगों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। जिन्हे डायवर्ट कर धरमपुरा से कालीपुर, तितिरगांव की ओर आने-जाने वाली आम जनता को नेगीगुड़ा या दुर्गाचौक, शिवमंदिर तिराहा, धरमपुरा दलपत सागर से आना जाना करना होगा।

2-- मतगणना में लगे अधिकारी / कर्मचारी / मीडिया / एजेंट एवं प्रत्याशी को आवागमन हेतु महिला पालिटेक्निक चौक से स्ट्रांगरूम आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा की ओर आने दिया जावेगा। इन्हें स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने पूर्व अपने निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करना होगा।

3-- मतगणना एजेंट एवं प्रत्याशी अपने वाहनों की पार्किंग क्रीडा परिसर, अटल आवास मैदान कालीपुर में वाहनों को पार्क करने पश्चात् स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल पहुँचना होगा।

4-- मतगणना स्थल में देखने / सुनने आने वाले आम जनता को महिला पॉलिटेक्निक चौक के बाद आगे मतगणना स्थल की ओर जाने हेतु प्रतिबंध रहेगा।

5– आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहनों को प्रतिबंध से छूट रहेगा।

Post a Comment

0 Comments