छत्तीसगढ़ : पाकिस्तान के नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर महिला को ठगी करने वाले 2 अंर्तराज्यीय आरोपी- गिरफ्तार।

 

छत्तीसगढ़ : पाकिस्तान के नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर महिला को ठगी करने वाले 2 अंर्तराज्यीय आरोपी- गिरफ्तार

टेलीफ्रॉड के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

टेलीफॉड के आरोपियों पर सायबर सेल एवं थाना भानपुरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

अपराध 66/2024 धारा-420 आई. टी. एक्ट 66 में 4,93,000 रू. की ठगी की गई थी।

आरोपी मूलतः ग्राम दुसादी पकरी सम्पत चाक हनूमान नगर थाना पत्रकार नगर जिला पटना बिहार का निवासी हैं।

दुसरा आरोपी ग्राम भानपुर खगौल मोरगांव थाना साहपुर जिला पटना बिहार का निवासी हैं।

आरोपी से 2 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 3 नग सिम कार्ड, 1 नग महाराष्ट्र बैंक का पासबुक,।

नाम आरोपी :-

1. सुमित कुमार पिता सोमनाथ शर्मा निवासी ग्राम दुसादी पकरी सम्पत चाक हनूमान नगर थाना पत्रकार नगर जिला पटना बिहार का निवासी हैं

 

2. अनिकेत कुमार पिता नवमी मिस्त्री निवासी भानपुर खगौल मोरगांव थाना साहसपुर जिला पटना बिहार का निवासी हैं





छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। टेलीफाड के मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा रूचि लेकर वृहद पैमाने पर विषेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी, धरपकड़ एवं विवेचना की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना भानपुरी के अपराध क्र. 66 / 2024 में प्रार्थी से कुल 4,93,000 रू. की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।




विदित हो कि बस्तर जिले में टेलीफाड के बढ़ते मामलों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अति० पुलिस अधीक्षक एवं महेश्वर नाग नगर पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामडे के मार्गदर्शन व श्रीमती गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आपराधिक प्रकरणों का अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रार्थी फुलमनी नाग पति भुनेष्वर नाग उम्र 29 वर्ष निवासी मधोता, डोगरीगुड़ापारा थाना भानपुरी, जगदलपुर द्वारा दिनांक 11.04.2024 को रात्री 09:00 बजे मोबाईल नंबर 6261826766 मे अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल नंबर - 3056870481 से फोन आया एवं कनाडा से बोल रहा हॅू बोलकर आईफोन एंव दस लाख रूपये पार्सल मे भेजने का लालच देकर फोन पे पर अलग-अलग तरीको से कुल 4,93,200 रूपये का ठगी किया गया है ।
प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आने पर सायबर ठगी होने की रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में दिनांक 11.04.2024 को अपराध क्र. 66 / 2024 धारा 420 भादवि. 66 (डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों का विष्लेषण किया गया जिसके आधार पर निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम द्वारा सायबर सेल के मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुमित कुमार पिता सोमनाथ शर्मा निवासी दुसादी पकरी सम्पत चाक हनूमान नगर थाना पत्रकार नगर जिला पटना बिहार होना एवं दुसरा आरोपी ग्राम भानपुर खगौल मोरगांव थाना साहसपुर जिला पटना बिहार का निवासी बताये एवं प्रार्थी से 4,93,000 रू. की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपीयो को हनुमान नगर थाना पत्रकार नगर जिला पटना से गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर मान० न्यायालय जगदलपुर बस्तर छ.ग. के समक्ष पेश किया जा रहा है।




आरोपी से जप्त संपत्तिः- आरोपी से 2 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 3 नग सिम कार्ड, 1 नग महाराष्ट्र बैंक का पासबुक, कंपनियों के सिम संबंधी दस्तावेज जप्त किया गया।
तरीका वारदातः - आरोपीयो द्वारा किमती सामान भेजने का एजेंट बनकर प्रार्थी से विभिन्न चरणों में फोन- पे के माध्यम से कुल 4,93,200 रू. की ठगी की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

निरीक्षक- शिवानंद सिंह, गौरव तिवारी
प्र0आर0 - विनोद नेताम, मौसम गुप्ता
आर० - रवि कुमार, भुपेन्द्र नेताम, अन्जय बंजारे, दीपक कुमार

सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु बस्तर पुलिस की अपील

1. गूगल या अन्य प्लेट फॉर्म में उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर का प्रयोग करने के पहले उसकी जॉच कर लेवें।

2. अनजान व्यक्ति से बैंक एकाउण्ट डिटेल तथा ओ.टी.पी. / एम पिन आदि महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करें।

3. अपने मोबाईल में डाटा प्रोटेक्षन हेतु एंटी वायरस अवष्य डलवायें और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

4. एटीएम ब्लॉक करने / केवाईसी अपडेट कराने / खाता को आधार से लिंक कराने एवं सिम अपडेट करने के नाम पर ऑनलाईन ठगी किया जाता है, ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें।

5. रिमोट एक्सेसिंग एप लिंक या अन्य माध्यम से डाउनलोड कराकर मोबाईल बैंकिंग से न्यूनतम राशि का आहरण कराकर ठगी किया जाता है, ऐसे आहरण से बचे।

6. सायबर ठगी के संबंध में शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर - 1930 पर अपनी षिकायत कहीं पर भी दर्ज करवा सकते है

Post a Comment

0 Comments