छत्तीसगढ़ : गीदम विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ : गीदम विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग वितरण किया गया।



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से गीदम विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम में बड़े धूम धाम से उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने शामिल हुए।



जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनपद अध्यक्ष गीदम अंती वेक, नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रवीश सुराना, जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नवीन विश्वकर्मा, पुतान सिंह कुशवाह, राकेश कुशवाह, जिला महामंत्री भाजपा संतोष गुप्ता, अनिल जार्ज, मनीष सुराना, विनोद साहू, नंदलाल राठौर, राजेश गुप्ता, अजय अवस्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नव प्रवेशी पहली एवं छठवीं के बच्चों का अतिथियों के द्वारा स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर एवं मिठाई खिला कर किया गया। 



शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, कापी नव प्रवेशी बच्चों को वितरित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक चैतराम अटामी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। नव प्रवेशी बच्चों ने अपने हतेलियों में रंग लगाकर सफेद कपड़े में स्मृति चिन्ह बनाए एवं सेल्फी जोन में बच्चों ने अतिथियों व शिक्षकों के साथ फोटो खिंचवाया। 



इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, डीएमसी श्यामलाल शोरी, खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफिक, एबीईओ भवानी पुनेम, खंड श्रोत समन्वयक जीतेन्द्र सिंह चौहान, शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण, सेवा निवृत शिक्षक, सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक व बड़ी तादात में बच्चे सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments