छत्तीसगढ़ : पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया।

 



छत्तीसगढ़ : पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर में जिला बस्तर पुलिस के द्वारा दिनांक 02.06.2024 को पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। 



जिसमें लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर एवं स्पोट्स क्लब लोहण्डीगुडा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यार्थियों द्वारा फिजिकल टेस्ट में भाग लिया गया, जिसमें जिला बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा लालबाग मैदान में उपस्थित होकर सभी अभ्यार्थियों को आने वाली भर्ती हतु मार्गदर्शन दिया गया तथा पुलिस ऑडिटोरियम में मूवी देखी गई।




पूर्व में भी लालबाग फिटनेस एकेडमी में पिछले 4 वर्षो से अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बस्तर फाईटर में 46 अभ्यार्थी एवं अग्निवीर में 4 अभ्यार्थियों का चयन हुआ। 



भविष्य में आने वाली सभी भर्ती हेतु लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर टीम की ओर से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।



लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर की टीम

1. खेमसिंग नेगी (प्रधान आरक्षक )


2. विन्डोराज सलाम (DSF )


3. सगरो सलाम (महिला प्रधान आरक्षक )


4. थानेश्वरी कश्यप (महिला आरक्षक)


5. निलमणी कश्यप (बस्तर फाईटर)


6. दयावती नाग (बस्तर फाईटर)


7. धनाय गोयल (बस्तर फाईटर )


8. वंदना नाग (बस्तर फाईटर)


9. नितिका बघेल (बस्तर फाईटर)


10. मिलोगी बघेल (बस्तर फाईटर)


11. गौतम दीवान


12. तनू भारती


13. प्रशांत कुमार


स्पोट्स क्लब लोहण्डीगुडा की ओर से शंकर पटेल सर



Post a Comment

0 Comments