छत्तीसगढ़ : उड़ीसा से मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर का परिवहन करते 2 आरोपीयो को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : उड़ीसा से मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर का परिवहन करते 2 आरोपीयो को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।



आरोपियों के कब्जे से किंगफिशर कंपनी का प्रीमियम बियर कुल 30 नग बोतल जुमला 19.500 लीटर अंग्रेजी शराब बीयर कीमती 3300 रूपया एवं एक नग मोटर साइकिल एवं 220 रूपया नगदी रकम  को बरामद कर जप्त तक किया गया

थाना नगरनार क्षेत्र अन्तर्गत की गई कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता :-

1. प्रकाश राव पिता नारायण राव जाति मराठी उम्र 38 वर्ष निवासी लालबाग टिल्लू किरण के पीछे थाना कोतवाली जगदलपुर

2. राम मांझी पिता बली मांझी जाति बत्रा उम्र 28 वर्ष निवासी लालबाग टिल्लू किरण के पीछे थाना कोतवाली जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 18.07.24 को रात्रि थाना के सामने मेंन रोड पर एमसीपी लगाकर आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग किया जा रहा था कि चेकिंग दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला की मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17  kz 9672 में दो व्यक्ति सवार है जो अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर रखकर जगदलपुर की ओर जा रहे है की सूचना पर ‌बारीकी से आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। 



इस दौरान मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17 kz ,9672 को रोककर चेक किया तो मोटर साइकिल में 2 व्यक्ति सवार मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.प्रकाश राव पिता नारायण राव निवासी लालबाग टिल्लू किरण के पीछे थाना कोतवाली जगदलपुर 2. राम मांझी पिता बली मांझी  निवासी लालबाग टिल्लू किरण के पीछे थाना कोतवाली जगदलपुर का रहने वाला बताएं तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 30 नग किंगफिशर कंपनी का बोतल जुमला  19.500 एम .एल अंग्रेजी शराब बीयर कीमती 3300 रूपया एवं मोटर साइकिल 17 kz 9672 एवं नगदी रकम 220 रूपया को बरामद कर जप्त तक किया गया जो कि आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया।



उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी का नाम =

1. निरीक्षक टामेश्वर चौहान
2.  उनि यदुराज, सउनि सतीश यादव
3.प्र.आ विकास सिंह, धरम कश्यप
4.सैनिक जगन्नाथ

Post a Comment

0 Comments