छत्तीसगढ़ : इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला के 3 विद्यार्थी मॉडल प्रस्तुत किया

 

छत्तीसगढ़ : इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला के 3 विद्यार्थी मॉडल प्रस्तुत किया



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दांतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान - भारत (एनआईएफ) के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से वर्ष 2022-23 राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 1 एवं 2 जुलाई 2024 को एवं मेंटरशिप प्रोग्राम 3 एवं 4 जुलाई को दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किया गया। 



जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन पर जिला के गीदम विकासखंड अंतर्गत  शासकीय मिडिल स्कूल जावंगा के विद्यार्थी राजू मिडियामी ने स्पेशल मल्टीपरपज कटर का कार्यरत मॉडल, शासकीय कन्या मिडिल स्कूल बारसूर की छात्रा दुर्गेश्वरी ध्रुव ने बैग विथ सैनिटरी पाउच इंडिकेटर मॉडल एवं कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भूसारस की छात्रा प्रमिला करटामी ने लेग माउस फॉर हैंडीकैप मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया। 



बच्चों के प्रस्तुति को अतिथियों एवं राजनांदगांव जिला प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा सराहना कि गई। इंस्पायर अवार्ड जिला नोडल अधिकारी दंतेवाड़ा  प्राचार्य देवेंद्र सोनी ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतु 5 एवं 6 मई 2024 को ऑनलाइन में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कुल 62 विद्यार्थी हिस्सा लिया एवं 4 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। 



जिसमें एनआईएफ छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयक प्रज्ञा रीतापर्ण, एनएमडीसी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दंतेवाड़ा के लेक्चरर डॉ वैभव प्रताप सिंह, शासकीय एबी गोलछा हायर सेकंडरी स्कूल महासमुंद के लेक्चरर डॉ ज्योतिकिरण चंद्राकर ने निर्णायक भूमिका निभा कर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया। राजू मिडियामी, दुर्गेश्वरी ध्रुव एवं प्रमिला करटामी विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड जिला टीम प्रभारी अमुजुरी बिश्वनाथ एवं उषा कुंजाम शिक्षिका ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी राजनांदगांव में सम्मिलित करवाया। 



इंस्पायर अवार्ड जिला टीम प्रभारी अमुजुरी बिश्वनाथ ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कुल 194 बच्चें मॉडल प्रदर्शन किया। महत्वाकांक्षी जिला दंतेवाड़ा के अंदरूनी क्षेत्र के विद्यार्थी राजू मिडियामी, दुर्गेश्वरी ध्रुव एवं प्रमिला करटामी ने कभी बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर तक नहीं गए थे, वे बच्चें अब पहली बार छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर भ्रमण कर, राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम को देख कर, ट्रेन में सफर करके एवं अनेक नवाचारों का प्रदर्शनी देख कर बहुत ही आनंदित हुए। 



विद्यार्थियों के नवाचार प्रदर्शनी उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, कटेकलयाण बीईओ पुष्कर वर्मा, एबीइओ राम मिलन राउटे, जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, बारसूर संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, प्रधानपाठक कुमार कुंजाम, चिन्मय सरकार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



Post a Comment

0 Comments