छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी 5 लाख ईनामी ACM सुक्की पुनेम माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के गंगालूर एरिया कमेटी में कार्यरत थी
दिनांक 18.07.2024 को हुए मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी की पूरी हुई शिनाख्त कार्यवाही।
वर्ष 2004 में DVCM दिनेश के द्वारा सुक्की पुनेम को गंगालूर एरिया कमेटी में भर्ती किया गया था। गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत LGS(Local Guerilla squad)और प्लाटून 12 में काम कर चुकी है
मौक़े से महिला माओवादी का शव, 12 बोर बंदूक़, ज़िंदा राउंड, ख़ाली खोखा, बीजीएल सेल,डेटोनेटर, नक्सल वर्दी,नक्सल साहित्य सहित नक्सल सामग्री बरामद
सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगाये गये आईईडी को डिफ्यूज़ कर डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स ने की नक्सलियों की कोशिश नाकाम
महिला माओवादी ACM सुक्की पुनेमके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल में 2 अपराध दर्ज है।
छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल-अरनपुर, जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा एवम् ज़िला बीजापुर के थाना गंगालूर बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडी तुमनार,पीडिया,तामोडी के आसपास जंगल पहाड़ियों में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीज़न डीवीसीएम सचिव जगदीश और पश्चिम बस्तर डिवीज़न डीवीसीएम दिनेश तथा कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर दो दिवस पूर्व दिनांक 16.07.2024 को ज़िला दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ़, सीआरपीएफ़ कोबरा, सीआरपीएफ़ 111 वी वाहिनी, 230 वी वाहिनी, 231 वी वाहिनी,195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार उयके के नेतृत्व में संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।
नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान कल दिनांक 18.07.2024 को थाना किरंदुल क्षेत्रांतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ियों में डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम पर माओवादियों द्वारा ऐम्बुश लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर जवाबी कार्यवाही की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए। फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला माओवादी का शव, 12 बोर बंदूक़, ख़ाली खोखे, ज़िंदा राउंड, बीजीएल सेल,डेटोनेटर, नक्सल वर्दी, नक्सल साहित्य सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है।
मुठभेड़ में मारे गये महिला माओवादी की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी में कार्यरत सुक्की पुनेम पिता बोस्कु पुनेम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम गुण्डीपुर पटेलपारा थाना गंगालूर ज़िला बीजापुर के रूप में हुई है। महिला नक्सली सुक्की पुनेम विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल थी एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा में 2 अपराध एवं बीजापुर में भी अपराध दर्ज है।
(1) थाना किरंदुल के अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 147,148,149,302 भा0द0वि0 25,27 आर्म्स एक्ट व 13(1)38(2)39(2) यू.ए.पी. एक्ट 1967,
(2) थाना किरंदुल के अपराध क्रमांक 54/2022 धारा 147,148,149,307 भा0द0वि0 25,27 आर्म्स एक्ट, धारा 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 13(1) 38(2) 39 (2) यू.ए.पी. एक्ट 1967.
0 Comments