छत्तीसगढ़ : न्यायलय परिसर में गुंडागर्दी मारपीट करने वाले युवक को बस्तर पुलिस ने किया - गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : न्यायलय परिसर में गुंडागर्दी मारपीट करने वाले युवक को बस्तर पुलिस ने किया - गिरफ्तार

दलपत सागर वार्ड का रहने वाला हैं आरोपी

आरोपी को 2 घंटे के भीतर किया गया- गिरफ्तार

नाम आरोपी :- सौरभ तिवारी उर्फ़ दीपक तिवारी पिता प्रेम शंकर तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में न्यायलय परिसर में मारपीट करने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।



ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी रंजीत मालाकार रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.07.24 के शाम लगभग 05:00 बजे गाड़ी साइड लगाने के नाम पर माँ बहन की अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर गुंडा गर्दी करते हुए हाँथ मुक्का से मारपीट कर ड्यूटी के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट किया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा सौरभ कुमार तिवारी उर्फ़ दीपक तिवारी निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उनि. -  अरुण मरकाम
प्र.आर. - सोनामनी मंडावी
आरक्षक - भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप

Post a Comment

0 Comments