उत्तर प्रदेश : शक्ति भवन में भी मीडिया कार्मिको का प्रवेश प्रतिबंधित... एपॉइंटमेन्ट लेकर, पास बनवाकर ही मिलेगा प्रवेश...

उत्तर प्रदेश : शक्ति भवन में भी मीडिया कार्मिको का प्रवेश प्रतिबंधित...

एपॉइंटमेन्ट लेकर, पास बनवाकर ही मिलेगा प्रवेश...

उत्तर प्रदेश ( लखनऊ ) ओम प्रकाश सिंह । उ. प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय 'शक्ति भवन' में पत्रकारो का प्रवेश कर दिया है प्रतिबंधित...



नई जारी व्यवस्था के तहद अब शक्ति भवन में पत्रकारों को प्रवेश पूर्व सम्बंधित अधिकारी से अपॉइंटमेंट लेना होगा तथा दिए गए समय पर पास कार्यालय से प्रवेश पत्र बनवाने के बाद ही शक्ति भवन में प्रवेश संभव...

आखिर प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने का सरकारी विभागों का क्या है प्रयोजन???...

अपॉइंटमेंट के लिए रिसेप्शन द्वारा दूरभाष पर बात करने पर सम्बंधित अधिकरियों के कैंप कार्यालय द्वारा बताया जाता है साहब मीटिंग में है; साहब लंच पर है, साहब कार्यालय में बैठे नहीं है; अधिकारियों का मोबाईल नंबर विभागीय वेबसाइट पर है ही नहीं; अब न संपर्क होगा न एपॉइंटमेंट मिलेगा; प्रेस मतलब शून्य...

Post a Comment

0 Comments