छत्तीसगढ़ : शहरी एवं अंदरूनी क्षेत्र में असामाजिक एवं शरारती तत्व के व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विधिवत यातायात के नियमों का पालन कराते हुए हेलमेट लगाकर पुलिस बाईक पेट्रोलिंग निकाली गई। बाईक पेट्रोलिंग दौरान ऐसे स्थान जहॉ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, शराबखोरी, सट्टेबाजी होने संभावित स्थानों में पुलिस द्वारा बाईक पेट्रोलिंग की गई और अवैध जमावड़ा करने वाले संदिग्ध को समझाईस दिया गया।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क किनारे एवं अंधेरे स्थान में शराब खोरी करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार शहर में बढ़ते यातायाब दबाव को देखते हुए आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ सड़क गली, मोहल्लों में वाहन को बेतरतीब तरीके से पार्किंग ना करने समझाईस देकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया तथा सड़क की सफेद पट्टी के अंदर वाहनों को खडी करने वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना से दंडित किया गया है।
भविष्य में नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा इसी प्रकार सप्ताह में एक दिन शहर के तीनों थाना क्षेत्र में औचक दबिश देकर यातायात नियमों का उल्लंघन, अवैध तरीके से वाहन पार्किंग, तेज गति से दुपहिया वाहन चालन, सार्वजनिक स्थान में शराबखोरी करना, अवैध जमावड़ा करने वालों के विरूद्ध प्रति सप्ताह पुलिस कार्यवाही की जावेगी।
0 Comments