छत्तीसगढ़ : शासकीय माध्यमिक शाला कोरकोटी में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छत्तीसगढ़ : शासकीय माध्यमिक शाला कोरकोटी में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

न्योता भोज एवं एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत कार्यक्रम शामिल है।

छत्तीसगढ़ ( गीदम/दांतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभान्वित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। 



इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिला के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोरकोटी में डॉ कविता स्वामी ने न्योता भोज का आयोजन करवाया। डॉ कविता स्वामी जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर की भूतपूर्व छात्रा भी रह चुकी है। 



न्योता भोजन से बच्चों को नया स्वाद एवं पौष्टीक भोजन मिल सके अंदरूनी विद्यालय के विधार्थियों तक इसका लाभ मिले डॉ कविता की मंशा रही। न्योता भोजन में शाला से उपस्थित 25 विधार्थियों के साथ समुदाय/शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, संकुल समन्वयक हितामेटा बनित कुमार नाग एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। 




न्योता भोजन में खीर, पूड़ी, पनीर, हरा सब्जी आदि शामिल किया गया। भोजन के पश्चात सभी के सहयोग से शाला परिसर में "🌴एक पेड़ मां के नाम🌴" कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। पेड़ पौधे लगाकर बच्चें एवं शिक्षक शिक्षिका ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण का संदेश दिया। हर घर में, विद्यालय व कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर दंतेवाड़ा जिला को हरितमय करने का अपील किया।



Post a Comment

0 Comments