छत्तीसगढ़ : धारदार हथियार लहराकर गुंडागर्दी करने वाले युवक को बस्तर पुलिस ने किया- गिरफ्तार।
गाँधी नगर वार्ड का रहने वाला हैं आरोपी
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया
नाम आरोपी - अभिषेक पनिग्राही पिता चरण पनिग्राही उम्र 24 वर्ष निवासी गाँधी नगर वार्ड जगदलपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार हथियार दिखा कर लोगो को गुंडागर्दी कर डराने धमकाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रज्वल पटनायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया की गाँधी नगर निवासी अभिषेक पनिग्राही मछली कांटने के धारदार परशुल को लेकर लहराते हुए गुंडागर्दी करते आम लोगो को डरा धमका रहा हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
0 Comments