छत्तीसगढ़ : डोंगरगांव की प्रार्थियां के गुम पर्स नगदी रकम व चांदी के सिक्के को कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल ढुंढकर कर सुपुर्द किया गया।

छत्तीसगढ़ : डोंगरगांव की प्रार्थियां के गुम पर्स नगदी रकम व चांदी के सिक्के को कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल ढुंढकर कर सुपुर्द किया गया।

थाना कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस की कार्यवाही।

पर्स में प्रार्थियां का नगदी रकम 25 हजार रूपये एवं चांदी के 2 सिक्के रखा था।

प्रार्थियां को पर्स सहित पैसे व चांदी के सिक्के मिल जाने से धन्यवाद देते हुए कोतवाली स्टाफ का प्रशंसा की।

छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक 27.08.2024 को प्रार्थियां श्रीमती कस्तुरी अग्रवाल पति अजय अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव जो डोंगरगांव से बस में बैठकर राजनांदगांव आई थी। और अपने पास रखी पर्स व नगदी 25 हजार रूपये एवं 2 नग चांदी के सिक्के को पर्स सहित गुम जाने की सूचना थाना कोतवाली राजनांदगांव में आकर दी गई। प्राथियां किस बस में बैठकर राजनांदगांव पहुंची थी।



उस बस की जानकारी उसे नहीं थी। कि सूचना पर थाने से तत्काल पुलिस स्टाॅफ भेजकर डोंगरगांव से राजनांदगांव आई बसों को चैक चैराहो में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज के माध्यम से चेक करने पर उक्त महिला भदौरिया चैक के पास बस क्रमांक सी0जी0 07-एल.पी.-9529 हरिओम ट्रेवहल्स से उतरते दिखाई दी किन्तु अपने साथ पर्स लेकर उतरते दिखाई नहीं दे रही थी उक्त बस के कण्डेक्टर डिम्पल साहू को तलाश कर पूछताछ कर बस को चेक कराया गया।



तो जिस सीट पर बैठी थी, उसी सीट के नीचे महिला का पर्स गिरा हुआ था, पर्स में महिला का नगदी रकम 25 हजार रूपये व चांदी के 02 नग सिक्के सुरखित रखा था, जिसे ढुंढकर प्राथियां को सौपा गया जिस पर प्रार्थियां द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0 Comments