छत्तीसगढ़ : बस्तर पुलिस ने 1 साल से फरार आरोपी को चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी के साथ किया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : बस्तर पुलिस ने 1 साल से फरार आरोपी को चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी के साथ किया-गिरफ्तार।



थाना परपा पुलिस ने की कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी किमती 80,000/-रूपये को बरामद किया गया।

नाम आरोपी :- शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी पिता सगीर अहमद उम्र 34 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी ग्राम कचनार पोस्ट अंगराशी तहसील जिला (छ0ग0) सीतापुर उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फ्रेजरपुर (परपा) के अपराध क्रमांक- 209/2023 धारा 408 भादवि0 के प्रार्थी दसमू नाग पिता स्व. दासपति नाग उम्र 52 वर्ष निवासी पण्डरीपानी थाना परपा जिला बस्तर (छ.ग.) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्तमान में ग्राम पण्डरीपानी में सीजी 17 दसरू ढाबा का संचालन करता हॅूं। 



ढाबा में काम करने के लिए उसने शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी निवासी सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश को रखा था। उसको प्रतिदिन 400 रूपये की दर से तनख्वाह रोज दे देता था शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी मेरे ढाबा 2 माह काम किया। दिनांक 02/08/2023 को दोपहर 1:00 बजे शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी को प्रार्थी ने अपनी स्कूटी सुजकी एक्सेस क्रमांक CG-17-KW-4532 एवं 3,000/-रूपये नगद देकर सामान लेने जगदलपुर मार्केट भेजा था। 



शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी प्रार्थी का स्कूटी एक्सेस क्रमांक CG-17-KW-4532 को लेकर कहीं चला गया है और वापस ही नहीं आया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना परपा में धारा 408 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से ही आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गया था। 

आरेापी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। आरेापी आदिल अंसारी फेरी चद्दर कम्बल बेचने का काम करने लगा था और जगदलपुर आकर फेरी लगा रहा था। पुलिस लगातार उसकी पता साजी कर रही थी। पता साजी के दौरान आरोपी शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी को जगदलपुर में पकड़कर पूछताछ की गयी और आरोपी के निशानदेही पर चोरी कर ले गये सुजुकी एक्ससे क्रमांक CG-17-KW-4532 किमती 80,000/-रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक-दिलबाग सिंह, 
प्रआर.-लवन पानीग्राही,
म.प्र.आर.- मीनाक्षी चंदेल 
आर0 - परमेश्वर धु्रव, शिवेन्द्र धु्रव, महेन्द्र कोमरे, नीरज सिंह

Post a Comment

0 Comments