छत्तीसगढ़ : कोतवाली पुलिस ने ग्राम आसना के काम्पलेक्स से 190 पेटी अवैध अंग्रेजी किया-जप्त।

 

छत्तीसगढ़ : कोतवाली पुलिस ने ग्राम आसना के काम्पलेक्स से 190 पेटी अवैध अंग्रेजी किया-जप्त।



*                                           

अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़े जगदलपुर पुलिस के हत्थे ,आरोपियों द्वारा दिगर राज्य मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर किया जा रहा था तस्करी

लाखों का अवैध शराब जप्त।  

मामला ग्राम आसना थाना कोतवाली क्षेत्र का

आरोपी के कब्जे से 1710 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

अनुमानित कीमत 1282500/- रूपये

आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज

नाम आरोपीरामसिंग बघेल पिता चक्रधर बघेल उर्फ खुजा उम्र 38 वर्ष जाति भतरा निवासी आसना नयापारा थाना कोतवाली, जिला-बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में बड़ी मात्रा में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।




ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम आसना पंचायत काम्पलेक्स नम्बर 04 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बाहर से काफी मात्रा में लाकर बिक्री करने कि सूचना पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आसना पंचायत काम्पलेक्स नंबर 4 में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया। 



उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम रामसिंग बघेल पिता चक्रधर बघेल उर्फ खुजा उम्र 38 वर्ष जाति भतरा निवासी आसना नयापारा थाना कोतवाली, जिला-बस्तर (छ.ग) का रहने वाले बताये जो विगत कुछ समय से अपने साथी दिनेश चौधरी सानू नायक एवं रवि के साथ मिलकर विगत 4-5 दिन पूर्व दिगर राज्य मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की को आसना के काम्प्लेक्स में छिपा कर रखना और आसपास के गांवो व जिलों में सप्लाई करना बताने पर आरोपी के कब्जे से 190 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब पौवा में प्रत्येक 50 नग कुल 9500 नग पौवा अंग्रेजी शराब जुमला शराब 1710 लीटर कीमती 1282500 रूपये एवं एक पल्सर मोटर सायकल CG.17.KJ.3915 किमती 100000 रूपये, मोबाईल को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है।



 

आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है। मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - शिवानंद सिंह, गौरव तिवारी, सुरेश जांगडे़,
उनि. - प्रमोद ठाकुर , लोकेश्वर नाग
सउनि. - प्रमोद सिन्हा
प्रआर.- अनंत बघेल, उमेश चंदेल, सावित्री  नेताम,
आर0  - युवराज ठाकुर, तामेश्वर मण्डावी, भुपेन्द्र नेताम

Post a Comment

0 Comments