छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 ने मानाया "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम”।

 


छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 ने मानाया "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम”।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल, जगदलपुर ने स्वच्छता अभियान के अन्तगर्त स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जो दिनांक 14/09/2024 से 02/10/2024 तक चलाया जायेगा।




आज दिनांक 14/09/2024 को स्वच्छता ही सेवा कायक्रम में 80 वीं वाहिनी, जगदलपुर के साथ आदरणीय सफीरा साहु, जगदलपुर महापौर एवं अन्य समस्त पार्सद व स्थानीय जनता के द्वारा साथ मिलकर जगदलपुर न्यू बस स्टैन्ड का साफ सफाई किया गया। ताकि आम जनता में स्वच्छता अभियान की भावना को जागृत किया जा सके। 



इस कार्यक्रम में 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल के अधिकारी सुबीर रॉय, द्वि०कमा० अधि०, पुरूषोत्तम कुमार, द्वि०कमा० अधि0 मकसूद आलम, उप०कमा०, डॉ० पी. वेंकट विकाश, चिकित्सा अधिकारी, हेमराज ब्यास, सहा. कमा०. अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के साथ साथ आम जनता ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान - 2024 में बढ़ चढ़कर भाग लिये तथा एक संकल्प लिया गया। कि हर घर,मोहल्ला,तालुका में साफ सफाई की भावना को हर जनता के बीच स्वच्छता अभियान की भावना को जागृत करेगें।

Post a Comment

0 Comments