छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम"

 

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम"



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहजितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी के नेतृत्व में 80 वीं वाहिनी व पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज कार्यालय के०रि०पु०बल, जगदलपुर द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तगर्त स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन चित्रकूट पर्यटन स्थल में साफ सफाई के उपरान्त किया गया।




स्वच्छता अभियान की शुभारंभ दिनांक 14/09/2024 जगदलपुर न्यू बस स्टैण्ड से किया गया था। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट, व पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज कार्यालय व 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल जगदलुपर के अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सुबीर राय, पुरुषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ० उत्पल गागोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मकसुद आलम, उप०कमा०, हेम राज व्यास, सहा०कमा०, अधिनस्थ अधिकारी व जवनों के साथ जनपद सीओ० लोहन्डीगुडा, नेहरु युवा केन्द्र जगदलपुर प्रभारी श्रीमति अंजली, मोसू राम मांडवी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, टी०आई० लोहन्डीगुडा, स्वामी आत्मानंद हाय सेकेंडरी हिंदी माध्यम लोहंडीगुड़ा के विधार्थीयों, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोटियागुड़ा, हेमराव खापर्डे प्राचार्य और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लोहंडीगुड़ा, सरोज मैडम कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस व स्थानीय जनता ने एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्तगर्त चित्रकूट पर्यटन स्थल में साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया।




ताकि आम जनात मे स्वच्छता की भावना को जागृत किया जा सके। इस कार्यक्रम में 80 वीं वाहिनी व पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज कार्यालय जगदलुपर के अधिकारीय, अधिनस्थ अधिकरिय व सभी जवनों के साथ आम जनता ने भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिये।



Post a Comment

0 Comments