छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा कोलेंग कैम्प में मिडिया प्लान का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला - बस्तर के अतिसूदूर क्षेत्र के ग्राम - नेतानार, चायकुर, गुरियापाल, गहुपदर, बावनरस, रनधारीरस, किचकरस, मिलकुलवाडा, गोपापदर, कोलावाडा, मवालीपारा, खेरुपारा, पटेलपारा, नगलसर, चितलपुर, गुरियापारा, पॅगारस, भद्रीमउ, बोधवाडा, काकालगुर, अन्डालपारा, मुरियामीपरा, प्यारभट्ठ, गदमेपारा, डोंडरापारा, पटनमपारा, कोलेंग, मुण्डागढ़, कन्दानार, कासीरस, सरगीपाल, छिन्दीभाटा, छिन्दगुर, सल्फीपदर, कदमपारा, चिन्दीपारा, के छात्रों / छात्राओं एवं ग्रामीण सम्मिलित हुये। जिसमें मिडिया प्लान के अन्तगर्त निम्नखिलित कार्यक्रम का आयोजन किया गया :-
मिडिया प्लान कार्यक्रम के अन्तगर्त गैर सरकारी संगठन स्मार्ट सोसल वेलफेयर सोसाईटी, जगदलपुर एवं बस्तर केयर फॉन्डेसन, अरफा फॉन्डेसन, जगदलपुर के द्वारा आदिवासी युवाओ एवं ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ और कौशल विकास के अन्तगर्त ग्रामीण युवाओ को पशुपालन, मतस्य पालन, कुकडा पालन, के बारें में वृस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य संरक्षण, वृक्षरोपण, जलवायु परिवर्तन एवं जैविक खेती के द्वारा मोटे अनाजों की खेती जैसे दाल, बाजरा, ज्वार, राई इत्यादि फसलो की खेती करके लाभन्वित होने के बारें में जागरुक किया गया।
मिडिया प्लान कार्यक्रम के अन्तगर्त समवाय ( ए / 80 समवाय कोलेंग नाला, बी / 80 समवाय चंदामेटा, डी / 80 कोलेंग, जी / 80समवाय भद्रीमउ, सी / 80 नेतानार के छात्र / छात्राओं एवं ग्रामीणों को नाश्ता, स्नैकस, चायकॉफी एवं दोपहर के खाने का व्यवस्था किया गया। साथ ही छात्रों को यातायात को व्यवस्था की गई।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामिण युवाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल क द्वारा युवाओ को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से संबंधित योजनाओ के बारें में जागरुकता कार्यक्रम करने की सरहना की।
मिडिया प्लान कार्यक्रम के अन्तगर्त 80 वीं वाहिनी के0रि०पु०बल के अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ० उत्पल गागोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मकसुद आलम, उप०कमा०, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ डॉ0 विजय तिवारी (नेतनार), एन.जी.ओ., पशुपालन विभाग अधिकारी, मतस्य पालन विभाग अधिकारी, जैविक खेती विकास अधिकारी, मिडया कार्मिक एवं ग्रामीणों ने मिडिया प्लान कार्यक्रम में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।
0 Comments