छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिला के पीएम श्री विद्यालयों का दो दिवसीय जिला स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताएं भव्य आयोजित हुआ

 

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिला के पीएम श्री विद्यालयों का दो दिवसीय जिला स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताएं भव्य आयोजित हुआ



विद्या वैभव (ओलम्पियाड), मंथन-मंडल (वाद-विवाद), डिजिटल क्वेस्ट एवं डिस्कवर एण्ड लर्न प्रतियोगिताएं शामिल किया गया।

छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश अनुसार दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन  के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिले के पीएम श्री विद्यालयों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर जावांगा में 21 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। 



जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व पीएम श्री विद्यालयों में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। विद्यालय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया। 



जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा एस के अंबस्ता, जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम, पीएमश्री विद्यालयों के सहायक नोडल कमल कर्मकार ने दो दिवसीय जिला स्तरीय पीएम श्री प्रतियोगिता का उद्‌‌घाटन भव्य रूप से किया। 



जिला शिक्षा अधिकारी एस के अंबस्ता ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से जिले के बच्चों के समग्र विकास हेतु लाभदायक होगा, बच्चों में रचनात्मक एवं नवाचार की प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। वाद विवाद प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़, डिजिटल क्वेस्ट, गतिविधियों से उनमें टीमवर्क एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा ।बच्चे स्मार्ट टीवी का उपयोग कर पा रहे हैं जो कि दंतेवाड़ा जिले के लिए बहुत ही आवश्यक है। 



इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कक्षा 3री से 8वी तक एवं सीनियर वर्ग में 6वी से 12वीं तक के विद्यार्थीयों के लिए विद्या वैभव (ओलम्पियाड), मंथन-मंडल (वाद-विवाद), डिजिटल क्वेस्ट एवं डिस्कवर एण्ड लर्न प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। 


निर्णायक मंडल में राकेश मिश्रा, व्याख्याता, मुन्ना मरकाम कला शिक्षक एवं सीमा चौहान व्याख्याता ने सुचारू रूप से परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम का समापन पीएम श्री विद्यालय सहायक नोडल कमल कर्मकार एवं एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य बृजभान खांडेकर के द्वारा प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्तर प्राप्त किया छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालयों के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments