उत्तर प्रदेश : रानीगंज के पूर्व भाजपा विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर हमला, फायरिंग के बाद एक हमलावर गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश ( प्रतापगढ़-रानीगंज ) ओम प्रकाश सिंह । रानीगंज से भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर अज्ञात हमलावरों ने तीन गाड़ियों में आकर हमला कर दिया।
हमले में मारपीट और फायरिंग की भी घटना हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर एएसपी पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद उसे नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
0 Comments