उत्तर प्रदेश : ऊंचाहार तहसील के शिक्षक परिवार के चार लोगों की अमेठी में हत्या
उत्तर ( अमेठी-शिवरतनगंज ) ओम प्रकाश सिंह । अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम हमलावरों ने किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीकांड में शिक्षक, उनकी पत्नी, पुत्र व बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार ऊंचाहार तहसील के सुदामापुर गांव के निवासी है। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे।
0 Comments