उत्तर प्रदेश : शिक्षक और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले चंदन वर्मा और पुलिस की मुठभेड़...
मुठभेड़ के दौरान चंदन के दाहिने पैर में लगी गोली।
उत्तर प्रदेश ( अमेठी-शिवरतनपुर ) ओम प्रकाश सिंह । हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय हुई- मुठभेड़
निरीक्षक की पिस्टल छीन निरीक्षक मदन कुमार सिंह पर किया- फायर
पुलिस ने आत्म रक्षा में चलाई गोली, चंदन के दाहिने पैर पर लगी गोली
अमेठी पुलिस ने चंदन को कराया तिलोई सीएचसी में भर्ती
अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के 4 लोगो की हत्या का आरोपी है चंदन वर्मा ने सुनील कुमार उम्र (36), पत्नी पूनम भरती उम्र (30), बेटी सृष्टि उम्र (6) छोटी बेटी समीक्षा उर्फ लाडो की निर्मम हत्या का आरोपी हैं।
मोहंगनज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल झाड़ी में हुई मुठभेड़।
0 Comments