छत्तीसगढ़ : एक नक्सली सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ : एक नक्सली सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

थाना भेज्जी जिला सुकमा (छ0ग0)

थाना भेज्जी क्षेत्र से 1 नक्सली सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

गिरफ्तार आरोपी से बीजीएल सेल एवं विस्फोट सामाग्री बरामद किया गया।

नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ की रही है विशेष भूमिका।

छत्तीसगढ़ ( सुकमा-भेज्जी ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 16.10.2024 को जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि 1 संदिग्ध व्यक्ति बोधराजपदर से मैलासूर जाने वाले मार्ग में घुम रहा है, जिसे तस्दीक हेतु थाना भेज्जी से जिला बल, डीआरजी एवं 219 सीआरपीएफ की सयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 



पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम मड़कम मुड़ा पिता मड़कम हुंगा (गोमपाड़ आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी  किंदरेलपाड़ थाना भेज्जी जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया। पकड़े गये आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर 3 नग बीजीएल सेल, 3 नग जिलेटिन रॉड, 4 नग डेटोनेटर, 3 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया। 

पकड़े गये आरोपी एवं बरामद सामग्री को थाना लाकर कर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर आरोपी मड़कम मुड़ा के विरूद्ध पूर्व से थाना भेज्जी में अपराध क्रमांक 05/2024 धारा 147, 148, 149, 120 (बी), 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 17.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।    

                                   

Post a Comment

0 Comments