छत्तीसगढ़ : पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए, माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से " दिनेश पुजारी " की - हत्या। माओवादियों की कायराना करतूत, की आम निर्दोष ग्रामीण की- हत्या।

छत्तीसगढ़ : पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए, माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से " दिनेश पुजारी " की - हत्या

माओवादियों की कायराना करतूत, की आम निर्दोष ग्रामीण की- हत्या

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-बासागुड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी पिता मुतैया उम्र 35 वर्ष को दिनांक 29/10/2024 की रात्रि में माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमे मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया हैl

थाना बासागुड़ा द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments