ब्रेकिंग न्यूज़👉 छत्तीसगढ़ : NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा, 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत।

 

ब्रेकिंग न्यूज़👉 छत्तीसगढ़ : NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा, 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत।
  

छत्तीसगढ़ ( सुकमा - कोंटा ) ओम प्रकाश सिंह । NH-30 पर आसीरगुडा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत



कोंटा के फंदीगुड़ा निवासी 24 वर्षीय पण्डा निखिल की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। NH-30 पर आसीरगुडा के पास दो मोटर सायकिल की आमने-सामने  टक्कर होने से हादसा हुआ।



घायलों को तुरंत कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को गंभीर स्थिति में तेलंगाना रेफर किया गया।



पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी।

Post a Comment

0 Comments