छत्तीसगढ़ : केन्द्रीय जेल जगदलपुर में सुश्री अंकिता कश्यप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा दिनांक 06/11/2024 दिन बुधवार को "जेल समीक्षा दिवस" एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोज।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार, सुश्री अंकिता कश्यप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को केन्द्रीय जेल जगदलपुर में उपस्थित होकर जेल समीक्षा दिवस का आयोजन कर बंदियों के हालचाल जानकर उनकी समस्या को सूना गया तथा उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।
मनीष कुमार ठाकुर प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के मार्गदर्शन में सुश्री अंकिता कश्यप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को केन्द्रीय जेल जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर / विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को जेल में रहने के दौरान उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता एवं अपील के अधिकार के बारे में बताते हुए उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई।
सुश्री अकिता कश्यप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा "सुहास चकमा विरूद्ध भारत संघ" में पारित निर्णय के आलोक में जेल अधीक्षक एवं जेल लीगल एड क्लीनिक के अधिवक्ता को उक्त निर्णय में पारित आदेश का पालन किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर सुश्री अंकिता कश्यप, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर, सहायक जेल अधीक्षक, ए०कुजुर एवं जेल प्रशासन के कर्मचारी एवं जेल में निरूद्ध पुरुष बंदी उपस्थित थे।
0 Comments