छत्तीसगढ़ : रायपुर पुलिस ने प्रात: 4:00 बजे बीएसयूपी कालोनियों सहित अन्य स्थानों में छापेमार कार्यवाही में 2 हजार से अधिक मकानों को किया-चेक...

 

छत्तीसगढ़ : रायपुर पुलिस ने प्रात: 4:00 बजे बीएसयूपी कालोनियों सहित अन्य स्थानों में छापेमार कार्यवाही में 2 हजार से अधिक मकानों को किया-चेक...



छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) ओम प्रकाश सिंह । अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, 6 थाना प्रभारियों, थानों की टीम सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीमों द्वारा आज तड़के प्रातः 4ः00 बजे थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के कुकुर बेड़ा एवं कोटा कॉलोनी, थाना आजाद चौक के बढ़ईपारा एवं आमापारा कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव, थाना सिविल लाईन का राजा तालाब एलॉग एक्सप्रेसवे, थाना टिकरापारा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव एवं संजय नगर तथा थाना तेलीबांधा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही किया गया।





पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम सहित अपराधियों पर नकेल कसने छापेमार कार्यवाही की गई...


चेकिंग के दौरान गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों को अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है। तो तत्काल उपस्थित होने तथा क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने सख्त हिदायत दिया गया।

छापेमार कार्यवाही के दौरान 2,000 से अधिक मकानों को चेक किया गया

इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया गया एवं किरायेदार सत्यापन का फॉर्म किरायेदारों को देकर फॉर्म भरकर थाना में जमा करने निर्देशित करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।


छापेमार कार्यवाही के दौरान कुछ आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही स्थायी वारंट तथा गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई।

Post a Comment

0 Comments