छत्तीसगढ़ : माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री एवं विस्फोटक सामग्री के साथ 8 माओवादी- गिरफ्तार
सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से उसूर-टेकमेटला जंगल मार्ग पर IED प्लांट करने की थी योजना
सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगलो से विस्फोटक के साथ गिया गिरफ्तार
डीआरजी एवं थाना उसूर की संयुक्त कार्यवाही
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 16/11/2024 को थाना उसूर से डीआरजी एवं जिला बल टेकमेटला की ओर सर्च अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगल मोड़ के पास से संदिग्ध गतिविधियों के साथ छुपते एवं भागने का प्रयास करते हुए 8 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम :-
1. जोगा माड़वी(CRC कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य) पिता आंदा माड़वी उम्र 19 वर्ष निवासी कोमटपल्ली थाना तर्रेम
2. देवा सोढ़ी(बाल संघम) पिता सत्यम सोढ़ी उम्र 19 वर्ष निवासी मारूड़बाका थाना उसूर
3. गुडडी माड़वी(RPC मिलिशिया प्लाटून मेम्बर) पिता पोज्जा माड़वी उम्र 22 वर्ष निवासी कोमटपल्ली थाना तर्रेम
6. पायकी मड़कम (KAMS सदस्य)पिता पोज्जा उम्र 24 वर्ष निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा
पकड़े गये माओवादियों से टिफिन बम-3 नग, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी प्रचार प्रसार की सामग्री पाम्पलेट बरामद किया गया।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है ।
0 Comments