छत्तीसगढ़ : छठ महा पर्व के लिए निगम ने झोंकी ताकत।

 

छत्तीसगढ़ : छठ महा पर्व के लिए निगम ने झोंकी ताकत।



नगर सेना, नगर के गणमान्य नागरिक और नगर निगम अमले ने घाटों की सफाई की

घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम अमला

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । गंगा मुंडा तालाब की सफाई के लिए नगर सेवा के जवान, शहर के प्रबुद्ध नागरिक, स्वच्छता एंबेसडर आदि उतरे सफाई में। 



जहां निगम अमला विगत 15 दिनों से छठ महापर्व के पूर्व शहर के तालाबों और नदी घाटों में विशेष सफाई अभियान छेड़े हुए हैं इस कार्य को गति देने नगर सेना के 50 जवान अलग-अलग घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं दूसरी ओर जन भागीदारी से घाटों को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की सामग्री विसर्जन हेतु तालाबो और नदी में ना डालें जिस की नदी और तालाब प्रदूषण मुक्त बनी रहे।

 

सुबह से ही महापौर सफीरा साहू ,स्वास्थ्य सभापति नरसिंह राव एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे, श्वेता बघेल, पार्षद राजपाल कसेर, धन सिंह नायक, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, जिला सेनानी होमगार्ड  एस. के. मार्बल, एजुकेटिव इंजीनियर गोपाल भारद्वाज, सेनेटरी इंस्पेक्टर हेमंत श्रीवास ,विनय शर्मा सफाई दरोगा समीर साहा ,शेखर दीपक, दामोदर, शक्ति ,शाहिद, अनिल अग्रवाल, नलिन शुक्ला, अनिल झा, अमर उमर वैश्य, राम नरेश पांडे, हेमंत कश्यप , रोशन झा, डॉक्टर शालिनी गुप्ता, झरना मोहंती, संतोष नाग, कलविंदर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments