छत्तीसगढ़ : "भंडारपदर मुठभेड़" दक्षिण बस्तर डिवीजन military इंचार्र्ज मड़कम मासा सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद।
सर्चिंग में अब तक 3 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद।
INSAS, AK-47, SLR & कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद।
छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 20.11.2024 को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से Sukma DRG & CRPF की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान दिनांक 22.11.2024 को प्रातः लगभग 9:00 बजे से भंडारपदर (थाना से लगभग 8 किमी दक्षिण दिशा) के पास DRG Sukma पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्चिंग में अब तक 3 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद।
इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये है।
प्रारंभिक शिनाख्त Details :
1- मड़कम मासा उम्र लगभग लगभग 42 वर्ष दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई +इंचार्र्ज प्लाटून नंबर 04, 08 प्रभारी डीव्हीसीएम ईनाम 8 लाख
02. दूधी हूंगी पति मड़कम मासा उम्र लगभग 35 । प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख
03. लखमा माड़वी उम्र लगभग 25/24 वर्ष । डिवीजन स्माल एक्षन टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख
04. मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य ईनाम 2 लाख
05. मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख
06. कोवासी केसा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) ईनाम 2 लाख
अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है।
0 Comments