छत्तीसगढ़ : 1 महिला नक्सली सहित 7 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 7 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होने होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतलनार, कोन्टा, कुकानार एवं गोलापल्ली क्षेत्र के है निवासी।
उक्त नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74, 217, 227 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 वाहिनी कोबरा आसूचना शाखा के कार्मिकों एवं डीआरजी टीम की रही है विशेष भूमिका।
छत्तीसगढ़( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 01 महिला सहित 07 नक्सलियों के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में आत्मसमर्पण किया गया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण निम्ननुसार हैः-
01. नक्सली संगठन में सक्रिय 05 नक्सलियों क्रमश:- 01. माड़वी राजू पिता माड़वी कन्ना (मिलिषिया सदस्य, मेहता आरपीसी) उम्र लगभग 31 वर्ष जाति दोरला निवासी पुसगुड़ा थाना कोंटा जिला सुकमा, 02. माड़वी देवा पिता स्व. लच्छा (मिलिशिया सदस्य, मेहता आरपीसी) उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी पुसगुड़ा थाना कोण्टा जिला सुकमा (छ0ग0), 03.सुन्नम व्यक्टेंष पिता स्व. लच्छा (मिलिशिया सदस्य, मेहता आरपीसी) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति दोरला निवासी पुसगुड़ा थाना कोंटा जिला सुकमा, 04, कवासी हड़मा पिता स्व. आयता (मिलिशिया सदस्य, ईरपा) उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईरपा थाना कुकानार जिला सुकमा, 05. सोड़ी गंगा पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य, कोराजगुड़ा आरपीसी) उम्र लगभग उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोर्राजगुड़ा सरपंचपारा थाना गोल्लापल्ली जिला सुकमा के द्वारा विरेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी सीआरपीएफ, रवि कुमार सहायक कमाण्डेन्ट 227 वाहिनी सीआरपीएफ, जयसिंह राजपुरोहित, सहायक कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कियेें है। नक्सली माड़वी राजू, माड़वी देवा एवं सुन्नम व्यक्टेंश को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 217 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं नक्सली कवासी हड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 227 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा खा तथा नक्सली सोड़ी गंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी टीम की रही विशेष भूमिका।
2. नक्सली संगठन में सक्रिय 02 नक्सलियों क्रमश:- 01. नक्सली सोड़ी सुखमती उर्फ सुकरी पिता स्व. (मेडिकल सदस्या, मंडीमरका आरपीसी) बोटी उम्र लगभग 41 वर्ष जाति राउत निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 02. ओयम एंका पिता स्व0 रामा (डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, जोन्नुागड़ा आरपीसी) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति दोरला निवासी तुमालपाड़ पाटेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के द्वारा जयसिंह राजपुरोहित, सहायक कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कियेें है। सोड़ी सुखती एवं ओयम एंका को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा कार्मिकों की रही विशेष भूमिका।
0 Comments