छत्तीसगढ़ : थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ : थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।



गिरफ्तार नक्सलियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से छूपाकर रखे विस्फोटक सामग्री को किया बरामद।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना फुलबगड़ी पुलिस एवं डीआरजी की रही संयुक्त कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ ( सुकमा-फुलबगड़ी ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 07.12.2024 को थाना फुलबगड़ी से जिला बल की पार्टी बड़सेट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा, करकापारा के मध्य नाला के पास के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।



पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1.माड़वी मंगा पिता माड़वी पाण्डू उम्र कररीब 40 वर्ष ग्राम मूलेर, पटेलपारा थाना फुलबगड़ी राजस्व जिला दंतेवाड़ा, 2.माड़वी भीमाराम पिता माड़वी रामा उम्र 21 वर्ष ग्राम मूलेर पटेलपारा थाना फुलबगड़ी राजस्व जिला दंतेवाड़ा का होना तथा नक्सल संगठन में केरलापाल एरिया कमेटी अन्तर्गत मूलेर आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही से क्रमशः 1. टिफिन बम 1 नग लगभग 5 किग्रा. 2. इलेक्ट्रिक वायर लगभग 18 मीटर, 3. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 2 नग, 4. जिलेटिन रॉड 3 नग, 5. झोला 1 नग, 6. नक्सल पर्चा 6 नग, बरामद किया गया। उक्त सामाग्रियो को छिपाकर रखे जाने के संबंध में पूछने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग मे प्लांट कर नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखा जाना बताया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.12.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments