छत्तीसगढ़ : महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर स्वच्छ अस्पताल योजनांतर्गत कायाकल्प पुरस्कार वर्ष 2023-24 में लगातार स्वच्छता के उच्च मानकों के लिये मापदंडो में खरा उतरा।

छत्तीसगढ़ : महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर स्वच्छ अस्पताल योजनांतर्गत कायाकल्प पुरस्कार वर्ष 2023-24 में लगातार स्वच्छता के उच्च मानकों के लिये मापदंडो में खरा उतरा।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) अंतर्गत कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 17 जिला अस्पतालों 44 सिविल अस्पतालों 49 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 308 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 933 आयुष आरोग्य मंदिर का कायाकल्प मूल्याकंन किया गया जिसमें जिला अस्पताल की सूची में महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर पूर्व वर्ष प्रथम स्थान पर एवं लगातार दूसरे वर्ष भी स्वच्छता और स्वच्छता के उच्च मानकों के लिये सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं अंतर्गत CONSISTANCY श्रेणी में मानको की निरतंरता बनाये रखने में खरा उतरा है अतः कायाकल्प पुरस्कार (Kayakalp Awards ) में राज्य स्तर के समारोह में सम्मानित किये जाने हेतु चुना गया है। पूर्व वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण एवं कायाकल्प योजना के नियमानुसार प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के 3 वर्षो तक अन्य अस्पतालों को योजना में अवसर प्रदाय किया जाता है।




राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम भारत सरकार (NQAS) द्वारा जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल के 17 विभागों को 12 जुलाई 2023 से 11 जुलाई 2026 तक मान्यता प्राप्त है इस योजना के तहत् दिल्ली से 3 वरिष्ट राष्ट्रीय मूल्यांकनकत्ताओं द्वारा चिकित्सालय में 3 दिवस तक निरीक्षण किया गया था।
जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में उच्च श्रेणी की गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशुस्वास्थ्य सुविधाएं हेतु उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर के मापदंड लक्ष्य एवं मुस्कान योजनांतर्गत मान्यता प्राप्त है। कायाकल्प योजना उप-विभागीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के तहत स्वास्थ्य तथा कल्याण केंद्र जिन्होंने उच्च स्तर की स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण पर नियंत्रण पाया है, उन्हें इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।



उद्देश्य :-
इसका उद्देश्य ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित कर उनकी पहचान करना जो कि स्वच्छता और संक्रमण पर नियंत्रण के लिये मानक प्रोटोकॉल का पालन कर अनुकरणीय कार्य करना हैं, साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना है। स्वच्छता और साफ-सफाई से संबंधित प्रदर्शन के सतत् मूल्यांकन और सहकर्मी समीक्षा की संस्कृति विकसित करना।
सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों से जुड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से संबंधित स्थायी प्रथाओं के निर्माण और उन्हें साझा करना।
कायाकल्प के तहत अन्य पहल मेरा अस्पताल (Mera Aspataal ) :- मेरा अस्पताल पहल की शुरुआत अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में मरीजों की प्रतिक्रियाओं को जानने और उसके अनुरूप सुधारात्मक उपाय कर सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये की गई थी। स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्र (Swachh SwasthSarvatra&SSS) : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्र कार्यक्रम की शुरुआत की है एवं चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदाय करने हेतु पहल किया गया है।

टीम वर्क से हासिल की यह उपलब्धि

सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि कायाकल्प की तैयारी हमने सतत् पूर्व से ही आरंभ कर दी थी, चुकि मूल्यांकन की प्रक्रिया 3 चरणो मे होती है अतः हमने सर्वप्रथम अनुभवी चिकित्सको की एक टीम बनायी जिसमे चिकित्सको प्रभारी इंचार्ज सिस्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अपनी अहम भूमिका निभायी, साथ ही सभी विभागो के विभागाध्यक्षो को भी जिम्मेदारिया दी गयी यह एक सतत प्रक्रिया है जो कि टीम वर्क से ही पूर्ण हो पायी है।

Post a Comment

0 Comments