छत्तीसगढ़ : थाना नगरनार क्षेत्र के देवड़ा मंदिर काजू प्लांट के पास एवं ग्राम गरावंड खुर्द से 8 जुआडी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये-टीआई, टामेश्वर चौहान।
जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर थाना नगरनार पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 55440 /रुपए एवम ताश के पत्ते बरामद
आरोपी का नाम :-
01. सुजय बिसाई पिता स्व० रूपनारायण बिसाई निवासी ग्राम चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापुट उड़ीसा
2. बिगना पटनायक पिता सिबूराम पटनायक निवासी ग्राम चांदली थाना कोटपाड जिला कोरापूट
03. छोटु बघेल पिता अनिल बघेल निवासी नयामुडा तिरंगा चौक थाना बोधघाट जगदलपुर
04. हरिचंद ध्रुव पिता सुकरू राम ध्रुव निवासी आकाश नगर थाना बोधघाट जगदलपुर
05. मनोज सेठिया पिता विश्वनाथ सेठिया निवासी मारकेल खासपारा थाना नगरनार
06. महेश बघेल पिता हरदास बघेल निवासी गरावंड महारा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर छ0ग0
07. बसंत बघेल उर्फ करण बघेल पिता शंभु बघेल निवासी गरावंड थाना नरगनार
08. रामसर बघेल पिता लखेश्वर बघेल निवासी ग्राम छोटे गरावंड थाना नगरनार जिला बस्तर छ०ग०
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर-नगरनार ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में थाना नगरनार क्षेत्र में जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम देवड़ा मंदिर के पास काजू प्लांट जंगल एवम ग्राम गरावंड खुर्द महारापारा इमली झाड़ के नीचे में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, देवड़ा मंदिर काजु प्लांट जंगल पास एवम ग्राम ग्राउंड खुर्द में रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान 8 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 55460/-रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त 8 आरोपियों के विरूद्व धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - टामेश्वर चौहान,
सहा.उपनिरी. - दिनेश ठाकुर
प्रआर.- अहिलेश नाग, रमेश पासवान, विकास सिंह
आर. - राजेश कश्यप, विक्रम उराव
डीएसएफ आर -जोगेश्वर कश्यप,वीरेंद्र ठाकुर, भास्कर भारद्वाज सैनिक-जगन्नाथ नाग
0 Comments