छत्तीसगढ़ : सुरक्षबलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई- शिनाख्तगी।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-मुनगा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बीजापुर थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत मुनगा जंगल-पहाड़ में सुरक्षा बलो एवं माओवादियो के कंपनी नं. 2 के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई शिनाख्तगी।
मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्तगी गंगालूर एरिया कमेटी प्लाटून डिप्टी कमांडर पाण्डु माड़वी पिता आन्दो माड़वी निवासी ग्राम मुनगा नयापारा थाना गंगालूर के रूप में हुई है।
घटनास्थल से सर्चिंग उपरान्त 1 नग 09MM Pistol, 1 नग टिफिन बम, 1 नग कुकर बम, सहित विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।
मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादियों के मारे जाने अथवा घायल होने की प्रबल संभावना।
बीजापुर DRG/Bastar Fighter का संयुक्त अभियान
मामले में थाना गंगालूर में प्रकरण दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments