छत्तीसगढ़ : चार जन मिलिशिया सदस्य- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : चार जन मिलिशिया सदस्य- गिरफ्तार।

डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही, 4 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

भूतपूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में शामिल थे गिरफ्तार माओवादी

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-भैरमगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर, छ0ग0 जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 14.12.2024 को डीआरजी बीजापुर एवं भैरमगढ़ की टीम चिहका, बिरियाभूमि की ओर निकली थी।



अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चिहका से 4 जनमिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया :-



1. जिला राम मण्डावी ऊर्फ दलाल पिता अर्जुन मण्डावी उम्र 20 वर्ष निवासी बिरियाभूमि थाना भैरमगढ़

2. बोटी मुचाकी ऊर्फ वड्डे ऊर्फ बोरिंगमोंडा पिता स्व0 हड़मो मुचाकी उम्र 25 निवासी बिरियाभूमि थाना भैरमगढ़

3. राजूराम पोड़ियाम ऊर्फ जोल्टू पिता स्व0 बुधु पोड़ियाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम बिरियाभूमि थाना भैरमगढ़

4. राजाराम पोड़ियाम पिता स्व0 जोगा पोड़ियाम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी दारमेर थाना भैरमगढ़

पूछताछ पर गिरफ्तार माओवादियों के द्वारा भूतपूर्व सरपंच की हत्या में शामिल होना स्वीकार किये है।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments