छत्तीसगढ़ : भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम की माओवादियों के द्वारा अपहरण कर हत्या।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-नैमेड़ ) ओम प्रकाश सिंह । थाना नैमेड़, जिला बीजापुर (छ0ग0)कडेर निवासी भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम की माओवादियों के द्वारा अपहरण कर हत्या किये जाने की सूचना थाने में प्राप्त हुई है।
भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम शांतिनगर बीजापुर में निवासरत था एवं खेती काम से अपने निवास ग्राम कडेर गया हुआ था। कडेर से अपने निजी कार्य हेतु कैका गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान शाम 06.30 बजे के आसपास कैका- कडेर के मध्य रास्ता रोककर अज्ञात 2 व्यक्ति सुखराम को जंगल की ओर ले गए।
रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास सुखराम की हत्या कर शव को कडेर-कैका मार्ग पर डाल दिया गया था। मौके पर प्रतिबंधित संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है।
थाना नैमेड़ द्वारा शव को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments