छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रहा भीषण मुठभेड़।
डीआरजी के 2 जवान एवं कोबरा बटालियन के 1 जवान घायल।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । बीजापुर पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रहा भीषण मुठभेड़ रात 8:30 बजे से चल रहा मुठभेड़ दो दिन पहले खुले झिडपल्ली-2 कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ चल रहा मुठभेड़ पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौके पर मौजूद नक्सलियों के तरफ से हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैवी फायरिंग जवान दे रहे मुंह तोड़ जवाब आधिकारिक पुष्टि नहीं, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर पामेड़ थानाक्षेत्र का मामला Total 03 minor injured 2 drg persl 1 cobra घायल जवानों का इलाज किया गया है।
0 Comments