छत्तीसगढ़ : माओवादियों की कायराना करतूत, निर्दोष ग्रामीण महिला की गला घोंट कर की हत्या।
ग्राम लोदेड़, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-पामेड़ ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बीजापुर थाना मद्देड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोदेड़, पटेलपारा निवासी महिला यालम सुकरा पति यालम रामैया उम्र लगभग 40 वर्ष् की दिनांक 07/12/2024 को माओवादियों के द्वारा अपहरण कर लोदेड़ से 3 किमी की दूरी पर बड़ें पहाड़ जंगल में ले जाकर गला घोंट कर हत्या की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 07/12/2024 के प्रात: 09.30 बजे की है। मौके पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें माओवादियों द्वारा उनके मूवमेंट की सूचना पुलिस को लगातार देने के कारण दिनांक 18/11/2024 को ग्रेहाउण्ड से हुए Encounter में 7 माओवादियों के मारे जाने का जिक्र किया गया है।
माओवादियों के द्वारा पर्चा में मृतिका पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करना लेख किया गया है।
सूचना पर थाना मद्देड़ द्वारा शव कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments