छत्तीसगढ़ : नक्सलियों स्वीकार किया, कि पुजारी कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-उसूर ) ओम प्रकाश सिंह । बीजापुर जिला उसूर थाना अंर्तगत 16 जनवरी को पुजारी कांकेर क्षेत्र में हुये पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सचिव गंगा द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि दक्षिण डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की हैं।
इस मुठभेड़ में कामरेड दामोदर उर्फ चोखा राव ( एस सी एम ), हुंगी ( पीपीसीएम ), देवे ( पीपीसीएम ),जोगा ( पीपीसीएम), नरसिंह राव ( पीपीसीएम ) और भाकपा माओवादी के अन्य साथी के मारे जाने का उल्लेख किया हैं।
0 Comments