छत्तीसगढ़ : सी.आर.पी.एफ. खेल मेला एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ : सी.आर.पी.एफ. खेल मेला एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( सुकमा-मिन्पा ) ओम प्रकाश सिंह ।  सी.आर.पी.एफ. खेल मेला एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत आज दिनांक 18/01/2025 को बी एवं सी/मिन्पा, 226 बटालियन, (छत्तीसगढ़) जैसे अतिसंवेदनशील स्थान पर 226 बटालियन के धन सिंह बिष्ट, कमांडेंट, के मार्गदर्शन में 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय आदिवासी युवाओं को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिला। इसमें मुक्तिनाथ पांडेय सहा. कमांडेंट, हंसराम मुख्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण, निरीक्षक के साथ स्थानीय लोगों ने काफी तादाद में इस मैच में जुड़कर एक पूर्ण रूप प्रदान किया और कंपनी द्वारा उपलब्ध स्थानीय लोगों के लिए भोजन का भी कार्यक्रम रखा।



क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्थानीय आदिवासी युवाओं जैसे रोकेश, नंदना, गणेश तथा दीपक का वाहिनी स्तर की टीम हेतु चयनित किया गया है। उपरोक्त युवाओं की ‘रेंज स्तर’ उसके पश्चात सेक्टर स्तर सी.आर.पी.एफ. की टीम से खेलने हेतु मौका दिया जाएगा।



सेक्टर स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार एवं 25 हजार की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments