छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से 22.340 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा ले जाते विधि से संघर्षरत बालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार।
अपराध कमांक 14/ 2025 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट
जगदलपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
आरोपीयो से 22.340 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।
जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,23,400/ रूपया।
जप्त गांजा को आरोपीयो के द्वारा भोपाल मध्यप्रदेश ले जा रहे थे।
थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम चौकावाडा टाउनसीप रोड की घटना।
आरोपी का नाम -:
1. विशाल पवार पिता स्व० पप्पु पवार उम्र 27 साल जाति बौद्ध साकिन हबीबगंज अन्नानगर थाना गोविंदपुरा जिला भोपाल
2. विधि से संघर्षरत बालक-
जप्त सामान :-
01. दो बैग में कुल 6 पैकेट कुल बजन 22.340 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2,23,400 / रूपया।
02. एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000/ रूपये
03. एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 10000/रुपये
दिनांक 21.01.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के पीठठु बैग में उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बस चढ़ने चोकावाडा टाउनशिप मेन रोड की ओर पैदल आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चोकावाडा टाउनसीप रोड के पास पहुंच कर देखे दो व्यक्ति अपने कब्जे में पीठठु बैग रखकर पैदल आ रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1- विशाल पवार पिता स्व० पप्पु पवार साकिन हबीबगंज थाना गोविंदपुरा जिला भोपाल का रहने वाला बताएं एवं विधि से संघर्षरत बालक था। आरोपीयो के बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के संयुक्त आधिपत्य के दो बैग में कुल 6 पैकेट कुल वजन 22.340 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2.23,400/ रूपया को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर पेश करने जगदलपुर रवाना किया गया।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० जदुराम बघेल, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु आर.दशरू नाग, वेदप्रकाश देशमुख,
0 Comments